Did Elon Musk create Paypal? The Most Asked Question about Elon Musk!

Did did elon musk create paypalElon Musk create Paypal? क्या एलोन मस्क ने पे-पाल बनाया? paypal की शुरुआत कैसे हुई ? एलोन मस्क के कैरिअर का सबसे बड़ा सवाल Did Elon Musk create paypal? 21 वीं सदी के सबसे बड़े क्रन्तिकारी, एक राकेट साइंटिस्ट, 2000 करोड़ रूपए की कुल संपत्ति, फ़ोर्ब्स (FORBS) द्वारा साल 2018 में दुनिया के सबसे अमीरों की सूचि में 53 रैंक में रहनें वाले ! और फिर फ़ोर्ब्स (FORBS) ने ही उन्हे पृथ्वी के 21 सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में शुमार किया! जी हाँ हम बात कर रहे है,‘टेस्ला’ के चेयरमैन और ‘स्पेस एक्स’ के संस्थापक “एलोन मस्क” की, जिनकी कुल कमाई (Elon musk net worth) लगभग 2000 करोड़ है |आपको इस आर्टिकल में एक महत्वपूर्ण सवाल का जवाब भी मिल जाएगा कि Did Elon Musk create Paypal? 

Elon musk –एलोन मस्क (spacex, tesla)

हाल ही में स्पेस एक्स नें दो लोगों को अंतरिक्ष भेजनें का ऐलान किया था, जिसनें पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था, क्योकि ये दो लोग पैसे दे कर अंतरिक्ष यात्रा करनें वाले पहले यात्री होंगे| एलोन मस्क का सपना साकार होनें की कगार पर है, जिस तरह से किसी भी इंसान के लिए एक शहर से दुसरे शहर जाना या एक देश से दुसरे देश जान संभव है| उसी प्रकार एलोन अंतरिक्ष यात्रा को सरल बनाना चाहतें हैं| इस लिहाज़ से एलोन आज की दुनिया के अग्रणी क्रांतिकारी हैं| क्योकि इस क्षेत्र में बहुत से लोग काम कर रहे हैं, मगर किसी नें भी आज तक अंतरिक्ष यात्रा को इतना सरल बनाने के बारे में नहीं सोचा, या सोचा भी तो ऐसा करिश्मा करनें वाले सिर्फ एलोन ही हैं| अभी हाल ही में उन्होनें टेस्ला मोटर्स (teslamoters) के लिए muscle car पेश कर के एक नया कीर्तिमान अपनें नाम किया| इसके बारे में और इस जैसे और भी खोजों के बारे में जो किसी न किसी तरह से एलोन मस्क (elon musk) से जुड़े हुए है, आपको इस लेख में मिलेंगे| जैसे टेस्ला के मालिकाना हक़ (tesla owner) से सम्बंधित जानकारी, spacex से सम्बंधित जानकारी|

Who is Maye Musk?

maye musk एक कैनेडियन (canadian) दक्षिण अफ़्रीकी(south african)मॉडल और डायटीशियन हैं, ये एलोन मस्क की माँ है | इन्होनें टाइम (TIME) और न्यू यॉर्क पोस्ट (NEWYORK POST) जैसी बड़ी पत्रिकाओं के लिए मॉडलिंग की है|

Elon Musk Step Down

Elon Musk to Elon Musk Step Down, Did Elon Musk Create Paypal?step down as Tesla chairman after fraud charges, pay $20 million fine
(एलोन मस्क की खासियतें और बाधाएँ जो उन्हें दूसरों से अलग बनातीं हैं)
बचपन से ही थी खासियतें
10 वर्ष की उम्र में ही उन्होनें इतनी किताबें पढ़ ली थी, जिससे इन्हें गहरी कल्पना शक्ति और दृढ़ निश्चय और हठ करने की शक्ति मिली जो आज तक इन्हें दूसरों से अलग बनाती है| 12 वर्ष की उम्र में उन्होनें एक ऑनलाइन गेम बना लिया जिसे उसी साल एक बड़ी कंपनी को 500 डॉलर में बेच भी दिया | तो क्या Did Elon Musk create Paypal?
दूरदृष्टि और रिस्क लेनें से न कतराना
एलोन मस्क की सबसे बड़ी खूबी यही है कि उनका कहना यही है की “प्रत्येक हार एक संभावना है (failure is the option)”, इनके अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है, किसी भी समस्या का समाधान खोजना | वे आम इंसान की सोच से बहुत दूर की बातों को सोच कर, भविष्य की दुनिया का सिर्फ सपना ही नहीं दिखाते बल्कि उस सपनें में आनें वाली बाधाओं से मुक्त होकर उसको साकार करके दिखातें हैं |
कल्पना करना और आगे बढ़ना
मुझे वो नहीं करना जो किया जा रहा है, मुझे वो करना है जो किया जा सकता है| इसी फलसफे में इनका पूरा जीवन चलता दिखाई देता है| आइये एलोन मस्क के जीवन के सबसे ख़ास चुनिन्दा पड़ावों पर नज़र डालते हैं |
एलोन मस्क कि संपत्ति 300 मिलियन डॉलर

Elon Musk Resign and conception of Zip-2

Zip-2 क्या है ?
कहा जा सकता है की यह वक्त एलोन का सबसे चुनौती भरा पड़ाव था| उन्होनें अपनें भाई किम्ब्ल के साथ मिलकर अपनी कंपनी जिप-2 (Zip-2) की शुरुआत की, जो की एक ऑनलाइन पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर था, और इसका उपयोग मीडिया इंडस्ट्री करती थी| यह बात 1992 की है, इनकी उम्र बहुत कम थी, इसलिए बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स और कंपनी के अन्य लोगों नें इन्हें वर्ष 1995 में CEO का पदएलोन मस्क को छोड़ना (Elon Musk Resign)  पड़ा | जिप-2 (Zip 2) को सन 1999 में कंप्यूटर निर्माता कंपनी “कॉम्पैक् (compac)” को बेच दिया गया, जिससे उन्हें कुल शेयर का 7 प्रतिशत मिला जो लगभग 300 मिलियन डॉलर के आस पास की बड़ी रकम थी| इसके बाद उन्होनें इस रकम को बहुत सी जगहों में निवेश किया |

Did Elon Musk create Paypal?

क्या एलोन मस्क ने पे-पाल बनाया?
paypal की शुरुआत कैसे हुई ?
एलोन मस्क के कैरिअर का सबसे बड़ा सवाल Did Elon Musk create paypal?
x.com ये ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी थी, जिसे एरोन नें बनाया था| कुछ समय के बाद इसकी प्रतिद्वंदी कमपनी cofinity से टक्कर हुई, लेकिन बहुत जलत दोनों कम्पनीज मिल गयीं और उसके बाद इसका नाम पे-पाल (Paypal) रखा गया, और एलोन मस्क इसके CEO बनाये गये |दुनिया भर में paypal ऑनलाइन लेनदेन के लिए सबसे अग्रणी कंपनी मानी जाती है| इसी वर्ष इनकी शादी हुई थी, और और अपनी ही कंपनी के एक c.t.o.( चीफ टेक्निकल ऑफिसर ) से इनकी किसी बात को लेकर बहस हो गयी और एक बार फिर इन्हें अपनी CEO के पद से हटा दिया गया| उसके बाद इन्होने 165 मिलियन डॉलर का अपना शेयर लेकर इन्होनें पे-पाल (paypal) छोड़ दिया| तो इस प्रकार हमारे मुख्य प्रश्न Did Elon Musk create paypal? का जवाब है हाँ !

एलोन मस्क और मंगल यात्रा की शुरुआत

अपनें हिस्से का पैसा लेकर इन्होनें मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश और मंगल को मनुष्यों का दूसरा घर बनाने का सपना साकार करनें के लिए रूस सरकार के पास गये| और वहां की सरकार को अपना प्रोजेक्ट बताया| उन्होनें बताया की हम एक राकेट बनायेंगे और उनके माध्यम से हम मंगल ग्रह पर जीवन की खोज और मनुष्यों के रहनें के लिए सम्भावना की तलाश करेंगे, उसमें कुल खर्च लगभग 8 मिलियन डॉलर बताया| जिसके बाद रूस की सरकार नें इनके प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया| एरोन निराश होकर वापिस अमेरिका आ गये| फिर उन्होंने सोचा की क्यों न राकेट खुद ही बना लिया जाए|

space - x

एलोन नें राकेट निर्माण करनें के लिए अब खुद ही पूंजी लगानें का निश्चय कर लिया| और उन्होनें राकेट साइंस की बहुत सी किताबें पढ़ ली| और उसी के साथ ही space-x कंपनी बनी | इनका मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रा को सस्ता करना था | लेकिन 8 मिलियन डॉलर में एक राकेट के लिए इन्हें खुद बहुत महंगा लगा| इन्होनें फिर सोचा की क्यों न रियूजेबल राकेट तैयार किये जाए| इन्होनें जब पहला राकेट लौंच किया तो उस राकेट के इंजन में आग लग गयी, दूसरी बार लांच किया तो वो राकेट पृथ्वी की ऑर्बिट में जाने से पहले ही अपनी दिशा से भटक गया, और तीसरी कोशिश में ऑर्बिट के बहार दिशा से भटक गया| इनके जीवन भर की कमाई इन तीनो प्रयोगों में इन्होनें गँवा दी| जिसके कारन इन्हें बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा| अब तक नासा ही थी जो इनके प्रयोग में इनके साथ थी, उसनें भी इनके प्रयोगों से अपनें हाथ खीच लिए| इसके बाद एलोन मस्क नें पूरी दुनिया को चौकते हुए, आम आदमी के लिए पागलपन से भरा, एक अनाउंसमेंट किया कि space-x के अंतर्गत, बहुत जल्द अपना चौथा राकेट लांच करनें की तैयारी कर रहें हैं | इसको करनें के लिए इन्होनें अपना घर बेच दिया और खुद किराए के घर में रहना शुरू कर दिया | और बहुत जल्द इन्होनें अपना चौथा राकेट भी लांच कर दिया, और यह सफल रहा | इनकी कंपनी नें दुनिया में पहली बार न सिर्फ reusable राकेट बनाया बल्कि इसका सफल प्रयोग भी किया| इसकी सफलता के बाद space-x को नासा की तरफ से 1.5 बिलियन का कॉन्ट्रैक्ट भी मिल गया| आज की तारीख में space-x नासा के लिए कार्गो, उपकरण, और उपग्रह, मंगल ग्रह में पहुंचतें है|

SOLAR CITY

पूरी पृथ्वी को आज के युग में ग्लोबल वार्मिंग के कारण बहुत से नुकसान झेलने पड़ सकतें है, मानव सभ्यता अगर इसी तरह से इंधन के नाम पर पृथ्वी को प्रदूषित करती रही तो एक दिन मानव सभ्यता का पतन निश्चित है| एरोन मस्क नें सन 2006 में सोलर सिटी SOLAR CITY के लिए निवेश किया| जिसे उनके चचेरे भाई लिंडन और पीटर रिव को सौप दिया गया| साल 2013 तक, सौर्य उर्जा से संचालित, “सोलर सिटी” दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के अधीन था| जिसे 2016 में टेस्ला इंडस्ट्रीज (TESLA INDUSTRIES) नें खरीद लिया |वर्त्तमान में यह टेस्ला की स्वामित्व वाली एक और कंपनी है| जो पृथ्वी के भविष्य के संरक्षण के लिए प्रयासरत संस्था है|

GIGA FACTORY

17 जून, 2014 को, मस्क ने बफेलो, न्यूयॉर्क में एक सौरसिटी उन्नत उत्पादन सुविधा बनाने के लिए प्रतिबद्ध किया, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे बड़े सौर संयंत्र के आकार को तीन गुना कर देगा। मस्क ने कहा कि यह संयंत्र "दुनिया के सबसे बड़े सौर पैनल उत्पादन संयंत्रों में से एक" होगा, और इसके बाद के वर्षों में एक या एक से अधिक बड़ी सुविधाएं भी होंगी। टेस्ला गिगाफैक्टरी-2, एक फोटोवोल्टिक (पीवी) सेल फैक्ट्री है, जो न्यूयॉर्क के बफेलो में टेस्ला सहायक सोलारसिटी द्वारा संचालितहै| 2014 में ही इसमें निर्माण शुरू हुआ और 2017 में पूरा हो गया।

TESLA MOTERS

अभी कुछ ही समय पहले इन्होनें टेस्ला मोटर्स में भी निवेश किया, और टेस्ला के CEO बन गये | और इन्होनें अब टेस्ला के लिए कम से कम इंधन में चलनें वाला, उर्जा खपत कम करनें वाले कारों का निर्माण कर रहें हैं| इसकी लगत इन्होनें लगभग 50,000 डॉलर अनुमानित किया था, लेकिन इसका निर्माण एक लाख नौ हज़ार डॉलर में पूरा हुआ, जो इनके अनुमान ने दोगुना था|और इसकी बिक्री भी बहुत कं हुई|फिर दूसरी बार थोड़े कं लगत में निर्माण करने की कोशिश की लेकिन फिर भी अनुमानित मूल्य से काफी ज्यादा थी| तीसरी बार जब इन्होनें कार लांच की तो बिलकुल अनुमानित मूल्य में ग्राहकों के सामनें पेश किया, और टेस्ला मोटर्स के कारों की बिक्री अचानक ही बहुत ज्यादा बढ़ गयी|
इस प्रकार हम समझ सकतें हैं कि, इनके द्वारा कहा जानें वाला कथन- “प्रत्येक हार एक संभावना है (failure is the option)”,  इनके जीवन की गाथा को समझनें का सबसे प्रमुख कथन है, जो एलोन मस्क को व्याख्यायित करता है| और हमें जीवन जीनें के लिए और असफलताओं को किस प्रकार अपनी सफलता की सीढ़ी बनानी है| इसके लिए प्रेरित करता है|
तो आपको अपने प्रमुख सवाल Did Elon Musk create Paypal ? का जवाब तो मिल ही गया होगा साथ ही मैं उम्मीद करता हूँ कि कुछ और रोचक और प्रेरक बातें भी जानने को मिली होंगी | मेरे एक और आर्टिकल में आप अभी पढें गूगल के 20वें जन्मदिन के बारे में Google Birthday! गूगल मना रहा है, बीसवां वर्षगाठ !

Comments